Home » गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां करते हुए थारू जनजाति की बालिकाओं ने महिला सशक्तिकरण का दिया परिचय

गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां करते हुए थारू जनजाति की बालिकाओं ने महिला सशक्तिकरण का दिया परिचय

by admin
Girls of Tharu tribe introduced women empowerment while preparing for the Republic Day Parade

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है इसी क्रम में तैयारियों के दौरान एक तरफ सेना, दूसरी तरफ पुलिस और उनके साथ-साथ स्कूली बच्चों की टोलियां दिखाई दे रही हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस कोड के साथ रिहर्सल की जा रही है। परेड में मौजूद हर व्यक्ति का कदम जोश से भरा हुआ दिखाई दे रहा है। इनकी कदमताल इतनी रोमांचक है कि एक पल के लिए भी नजर हटाने का जी नहीं चाहता।

Girls of Tharu tribe introduced women empowerment while preparing for the Republic Day Parade

रविवार को घने कोहरे और गलन भरी ठंड में बैंड की धुनों पर लगातार आगे बढ़ रही यह टोली लोगों का उत्साह बढ़ाने का काम कर रही थीं। बता दे सुबह-सुबह चारबाग आरक्षण केंद्र से यह परेड 10:05 पर विधानसभा पहुंची। इस मौके पर मौजूद युद्धक टैंक टी20, टी90 ,आईसीवीबीएमपी 2 टैंक लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।

Girls of Tharu tribe introduced women empowerment while preparing for the Republic Day Parade

थारू बालिकाओं ने दिया सशक्तीकरण का परिचय देते हुए रिहर्सल की। दरअसल यह इग्नू की थारू जनजाति की बालिकाओं ने शिक्षा और आत्मरक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया बता दें यह बालिकाएं इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में पठन-पाठन का कार्य करती हैं। थारू जनजाति की यह बालिकाएं इमलिया कोडर, पचपेड़वा, जनपद बलरामपुर से पहली बार लखनऊ आई हैं।

इग्नू की ओर से इस दल का संचालन करने वाले सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि करीब 15 दिनों से इग्नू के विद्यार्थियों का यह दल रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहा था ताकि गणतंत्र दिवस की परेड में अच्छा प्रदर्शन कर सके। वहीं इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि इन सभी बालिकाओं का प्रशिक्षण कार्य पेनचेक सिलैट स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मदद से पूरा किया जा सका।

Related Articles