आगरा के थाना हरी पर्वत क्षेत्र में गुरुवार को एक युवती ने अपने प्रेमी को घर पर बुलाकर उस पर एसिड अटैक कर दिया। दरअसल इस घटना को अंजाम प्रेम संबंध में मनमुटाव आने के चलते दिया गया। हालांकि इस घटना में युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं जब युवक को अस्पताल ले जाया गया तो उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि युवती का इलाज पुलिस गिरफ्त में होने के बाद जारी है।
मृतक युवक देवेंद्र कासगंज का रहने वाला था और आगरा की एक लैब में असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहा था। जबकि युवती निजी अस्पताल में बतौर नर्स काम कर रही थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और काफी दिनों तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। अब देवेंद्र की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद दोनों के बीच दरार आ चुकी थी लेकिन रिश्ता पूरी तरह खत्म नहीं हुआ था। वहीं युवक की दूसरी जगह शादी की बात युवती बर्दाश्त ना कर सकी और युवक पर एसिड अटैक कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनम ने गुरुवार की शाम देवेंद्र को फोन कर उसके कमरे में लगे पंखे को ठीक करने के लिए बुलाया था। जब देवेंद्र वहां पहुंचा तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान सोनम ने युवक पर एसिड अटैक कर दिया। वहीं युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं तेजाब की चपेट में झुलसी युवती को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन एसिड की चपेट में आने से वह झुलस गई है। इसलिए इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया जारी है।
Comments are closed.