आगरा। मंगलवार को शमशाबाद थाना क्षेत्र में सर्राफा दंपत्ति की निर्मम हत्या, महज 48 घंटे के अंदर बुधवार को बरहन थाना क्षेत्र के आँवलखेड़ा इलाके में दिनदहाड़े आर्यव्रत बैंक में लाखों रुपयों की डकैती और उसके बाद कुछ ही घंटे बाद एक और खबर ने आगरा पुलिस के होश उड़ा दिए है।
दरअसल डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती अर्धमूर्छित हालत में न्यू आगरा थाना क्षेत्र में मिली जैसे पहले मेडिकल के लिए पुलिस ने आगरा के लेडी लॉयल अस्पताल भेजा। मगर हालत नाजुक होने के बाद युवती को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज कैंपस में भर्ती करा कर ईलाज शुरू करा दिया गया है। घटना की जानकारी होते ही आईजी ए सतीश गणेश स्वयं मौके पर पहुंच गए।
आईजी ए सतीश गणेश ने इस घटना के खुलासे के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं तो वहीं एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे ने बताया कि बेहोशी की अवस्था में कॉलेज की एक छात्रा को कुछ छात्राएं मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची थी। इस मामले में जांच पड़ताल जारी है। प्रारंभिक तौर पर मिली सूचना के मुताबिक युवती नशे की हालत में थी। पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि युवती के साथ कोई गलत बात तो नहीं हुई है।
एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे ने बताया युवती का मेडिकल करा लिया गया है। गंभीर अवस्था में युवती को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा कर उपचार शुरू करा दिया गया है। युवती के होश में आने और बयान देने के बाद में पुलिस वैधानिक कार्यवाही करने की बात कह रही है। 48 घंटे के अंदर जिले में यह तीसरी वारदात है। जब शमशाबाद में सराफा दंपत्ति की निर्मम हत्या, बरहन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बैंक में डकैती और न्यू आगरा थाना क्षेत्र में बेहोशी की हालत में मिली युवती के साथ में वारदात सामने आई है।