Home » कूड़ा बीनने वाले लोहे के जाल-सीवर ढक्कनों की कर रहे हैं चोरी, सीसीटीवी में कैद पूरी घटना

कूड़ा बीनने वाले लोहे के जाल-सीवर ढक्कनों की कर रहे हैं चोरी, सीसीटीवी में कैद पूरी घटना

by admin
Garbage pickers are stealing iron traps-sewer lids

Agra. घरों के आगे पत्थर की रैंप की जगह लगे लोहे के जाल और सड़क के बीच सीवर लाइन के मैनहोल पर लगे लोहे के ढक्कनों को कूड़ा बीनने वाले लोग चोरी कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना वार्ड 94 बाग फरजाना के दिल्ली गेट बाबू गुलाब राय मार्ग पर डॉक्टर शैलेंद्र चौहान के निवास के सामने की है। जहां कूड़ा बीनने वाला घरों के आगे बने लोहे के जाल और सीवर लाइन के लोहे के ढक्कन उखाड़ कर ले जा रहा है। युवक की यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। लोगों को जब इसकी जानकरी हुई तो क्षेत्रीय पार्षद को सूचित किया। क्षेत्रीय पार्षद संजय राय ने पुलिस के सहयोग से लोहे ले ढक्कन चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर ढक्कन वापस लिया और उसे सीवर के मैनहॉल पर रखवाया।

मामला बाग फरजाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। बीती रात कूड़ा बीनने वाला एक युवक क्षेत्र में कूड़े का रिक्शा लेकर घूम रहा था। गलियों को सुनसान पाकर युवक घर के आगे रैंप के स्थान पर लगे लोहे के जाल को उखाड़ने लगा और जाल न निकलने पर सड़क के सीवर लाइन के मैनहॉल पर लगे लोहे के ढक्कन को उखाड़कर ले गया। युवक की यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।

क्षेत्रीय पार्षद संजय रॉय ने बताया कि घटना पूरी सीसीटीवी में कैद थी। इसलिए पुलिस के सहयोग से युवक को खोजना शुरू किया गया। पुलिस के सहयोग से चोरी करने वाले युवक को संजय प्लेस से पकड़ लिया और उससे मैन हॉल का ढक्कन बरामद किया, साथ ही उस ढक्कन को उसी मैनहॉल पर रखवा दिया गया जिससे किसी के साथ कोई घटना न हो।

Related Articles