Home » शादी समारोह में चोरी की वारदात करने वाला गैंग आया पुलिस की गिरफ्त में

शादी समारोह में चोरी की वारदात करने वाला गैंग आया पुलिस की गिरफ्त में

by admin

आगरा। थाना ताजगंज पुलिस ने शादी समारोह में चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग में शामिल राजेश, करन, सोनू के पास से करीब 5 लाख के जेवर और 40 हजार की नकदी बरामद हुई है। राजेश, करन, सोनू ये वो शातिर चोर है जो बड़े शादी समारोह में वेटर, टेंट कर्मचारी, बर्तन धोने वाला बनकर घुस जाया करते थे और मौका मिलते ही नगदी और जेवरात लेकर फरार हो जाते थे। इन्हीं तीनों शातिर चोरों ने 31 जनवरी की रात को रॉयल रेजिडेंसी में हो रहे शादी समारोह में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी।

बीती रात थाना ताजगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रॉयल रेजीडेंसी में चोरी करने वाले चोर कोर्टयार्ड मैरियट होटल के पास चोरी किए हुए माल को बेचने जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल बरामद भी हुआ है। तीनों शातिर चोर आगरा के ही रहने वाले हैं जिनके आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुट गई है।

फिलहाल पुलिस ने राजेश, करन, सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उनके गैंग में और कौन लोग शामिल थे, इस बात का पता लगाने में जुट गई है।

Related Articles