Home » टीवी चैनल पर आयकर विभाग की गई छापेमारी से मथुरा के पत्रकारों में रोष

टीवी चैनल पर आयकर विभाग की गई छापेमारी से मथुरा के पत्रकारों में रोष

by admin
Fury among journalists of Mathura due to raids conducted by Income Tax Department on TV channel

मथुरा। टीवी चैनल भारत समाचार और दैनिक भास्कर मीडिया समूह पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी से देश भर के पत्रकार संगठन आक्रोशित नजर आ रहे हैं और देश भर में गुस्साए पत्रकार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को मथुरा ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एवं समस्त प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने जिलाधिकारी मथुरा नवनीत सिंह चहल को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु ने कहा कि बीती 22 जुलाई को एक साथ पूरे देश में समाचार पत्र दैनिक भास्कर समूह के 35 ठिकानों पर और उत्तर प्रदेश में भारत समाचार के ऑफिस, चैनल के चेयरमैन ब्रजेश मिश्रा एवं स्टेट हेड के आवास पर इनकम टैक्स द्वारा छापेमारी की गई थी।

पत्रकारों का कहना है कि ये कार्रवाई पूरी तरह से दुर्भावना के तहत की गई। क्योंकि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान सरकार द्वारा की गई कोताही एवं अव्यवस्थाओं एवं बेरोजगारों की आवाज, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों को भारत समाचार चैनल के द्वारा उठाया गया था। सरकार के इशारे पर ये द्वेष पूर्ण कार्रवाई लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आज़ादी पर हमले के साथ ही सच्चाई की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास है। स्वत्रंत प्रेस का दायित्व हैं कि वे देश के नागरिकों को सही जानकारी से रूबरू कराने के साथ सरकारों को सचेत करे जिससे वे अपनी कमियों को दूर करे, लेकिन सरकारें इसे अपनी व्यक्तिगत आलोचना मानकर दमनात्मक रवैया अपनाकर डराने धमकाने पर उतर आई हैं। सरकार की इस कार्रवाई से मथुरा के पत्रकार काफी आहत हैं।

Related Articles