आगरा। डेंटीफाई सुपरस्पेशलिटी डेंटल एंड हेयर ट्रांसप्लांट हॉस्पिटल की ओर से केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क, संजय प्लेस आगरा में नि:शुल्क डेंटल चेकअप का आयोजन किया गया। कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर नेहा सक्सेना और उनकी टीम द्वारा लगभग 100 से 150 लोगों को मुख तथा दांतों से संबंधी सभी बीमारियों से अवगत कराया और उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी।
चिकित्सकों ने कोविड की संभावित तीसरी लहर से होने वाले मुख संबंधी परेशानी एवं उनसे बचाव के तरीके भी बताए। इस शिविर में मुख्य रूप से ललन कुमार कमिश्नर, भवन मीना अपर आयुक्त, संजय कुमार, अधीक्षक, अजय सोनकर निरीक्षक, विपिन कुमार निरीक्षक, राधा यादव स्टेनो, सतीश सिंह निरीक्षक इत्यादि सम्मानित हुए। वहीँ डॉक्टर नेहा सक्सेना और उनकी टीम में शामिल शिवम तिवारी, अमन, शिवानी, नेहा, डॉक्टर राशि, डॉक्टर अर्पित का बुके देकर स्वागत किया एवं नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।