Home » न्यू आगरा के यशवंत हॉस्पिटल के संचालक सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

न्यू आगरा के यशवंत हॉस्पिटल के संचालक सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

by admin
Fraud case filed against four including the operator of Yashwant Hospital in New Agra

आगरा। न्यू आगरा स्थित यशवंत हॉस्पिटल के संचालक डॉ सुरेंद्र सिंह भागोर सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि जिस भवन में हॉस्पिटल संचालित है उसका बैनामा उन्होंने अपने नाम से धोखाधड़ी से करा लिया। मुकदमा न्यू आगरा निवासी सजनी अग्रवाल ने लिखाया है। उन्होंने एसएसपी से इस मामले की शिकायत की थी।

थाना न्यू आगरा में दर्ज मुकदमे में गणेशरा, मथुरा निवासी ओम प्रकाश शर्मा, गांव जुगसान निवासी मनोज कुमार, राम विहार कॉलोनी दयालबाग निवासी डॉ सुरेंद्र सिंह भागोर और राहुल सिंह कुशवाह को नामजद किया गया है।

सजनी अग्रवाल ने बताया कि वह संपत्ति संख्या ए- 45 की मालिक है। इस समय चार मंजिला भवन है। वर्ष 2011 में मैसर्स भागोर एडवांस हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को लीज और वर्ष 2018 से लगभग 1.5 लाख मासिक किराए पर भवन दे दिया था। वहीं डॉ सुरेंद्र सिंह बाबर का कहना है कि 4 महीने से मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है।

Related Articles