Home » बदमाशों से हुई मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, कई अहम घटनाओं का हुआ खुलासा

बदमाशों से हुई मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, कई अहम घटनाओं का हुआ खुलासा

by admin
Four robbers arrested in encounter with miscreants, many important incidents revealed

Agra. बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद थाना इरादत नगर पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। थाना इरादत नगर पुलिस ने इन लुटेरों से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, तमंचे और अन्य सामानों की भी बरामदगी की है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद हाल ही में ट्यूबल ऑपरेटर के साथ की गई लूट की वारदात का भी खुलासा हो गया है। पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले की जानकारी एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि थाना इरादत नगर को मुखबिर खास सूचना मिली थी कि अछिपूरा नहर की पुलिया पर कुछ बदमाशों के खड़े हुए है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना अछनेरा पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की। पुलिस को देख कर पुलिया पर खड़े बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की ओर से फायरिंग होता देख पुलिसकर्मी भी बचते बचाते जवाबी कार्रवाई को अंजाम देते रहे। इस बीच चारों ओर से घेराबंदी करने के बाद बदमाशों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी।

पकड़े गए बदमाश-

1- देवेंद्र सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी कंचनपुर जनपद धौलपुर,
2- चरण सिंह पुत्र कन्हाई गुर्जर निवासी ग्राम नयापुरा जनपद धौलपुर
3- हरेंद्र सिंह पुत्र राम शंकर गुर्जर निवासी ग्राम था थाना इरादत नगर
4- वकील पुत्र मुन्नालाल गुर्जर निवासी ग्राम सदुपुरा थाना इरादत नगर

फरार अभियुक्त-
रिंकू पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम भजनलाल का पुरा थाना इरादत नगर।

बरामदगी-

पुलिस ने पकड़े बदमाशों से 315 बोर का एक देसी तमंचा 315 बोर तीन जिंदा कारतूस,
12 बोर की एक पौना बंदूक और दो जिंदा कारतूस
3 मोबाइल और दो फर्जी नंबर प्लेट और
5 लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से जब पूछताछ की तो उन्होंने हाल ही में ट्यूबवेल ऑपरेटर के साथ की गई लूट की घटना को कबूल किया है। उन्होंने केबल ऑपरेटर से उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और जैकेट लूट लिए थे, साथ ही उनकी निशानदेही पर लुटे हुए अन्य मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है जिसमें दो मोटरसाइकिल धौलपुर और दोनों न्यू आगरा क्षेत्र से चोरी की गई थी।

एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि यह पूरा गिरोह सुनसान रास्ते वाली जगह पर वारदात के लिए मौजूद रहता है और वहां से निकलने वाले लोगों को अपना निशाना बनाता था। फिलहाल सभी के खिलाफ कनूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles