Home » मालगाड़ी के चार डिब्बे उतरे पटरी से, अप-डाउन संचालन प्रभावित

मालगाड़ी के चार डिब्बे उतरे पटरी से, अप-डाउन संचालन प्रभावित

by pawan sharma

आगरा रेल मंडल में उस समय हड़कम्प मच गया जब झाँसी की ओर से आ रही मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक से ग्वालियर मुरैना के बीच स्थित रायरू के समीप पटरी से उत्तर गए। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतार जाने के कारण दिल्ली-झाँसी रुट पूरी तरह से ठप हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी हरकत में आये। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की एक एक टीम को तुरंत घटना स्थल भेज दिया गया। जहाँ रेलवे कर्मचारी मालगाड़ी के डिब्बे को ट्रैक ओर लाने की कवायदे शुरू कर दी लेकिन इस घटना से अप एंड डाउन ट्रैक का संचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया।

घटना गुरुवार देर रात की है। झांसी की ओर से आ रही मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक से बिरला नगर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिरेल हो जाने से मालगाड़ी के चालक और गार्ड ने इस घटना की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दी। इस घटना से अप एवं डाउन ट्रैक बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने आवश्यक दिशा- निर्देश ART को जारी कर दिए और तुरंत एक टीम को घटना स्थल भेज दिया गया।


मालगाड़ी के डिरेलमेंट की जानकारी सभी स्टेशनों पर भी दी गयी। इस घटना के कारण ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से प्रभावित ही गया वही कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट करके निकाला जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment