Home » गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का हुआ निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का हुआ निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

by admin

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का गुरुवार सुबह निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल ले जाया गया था। कुछ समय पहले केशुभाई पटेल को कोरोना हुआ था लेकिन वे रिकवर हो गए थे। केशुभाई पटेल 92 साल के थे और वे दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे। हालांकि तख्तापलट के चलते दोनों बार मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे।

बताते चलें कि वर्ष 2014 में केशुभाई पटेल ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी। केशुभाई पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना गुरु भी मानते हैं। केशुभाई पटेल कभी अपना मुख्यमंत्री कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। वर्ष 2001 में उनकी जगह नरेंद्र मोदी ने सीएम की शपथ ली थी।

वर्ष 1978 और 1995 के बीच कलावड, गोंडल और विश्वादारसे विधानसभा चुनाव जीतने वाले केशुभाई पटेल 1980 में भाजपा के आयोजक बने थे, गुजरात में 1995 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को उनकी अगुवाई में जीत मिली थी।

आज उनके निधन की सूचना मिलने के बाद पार्टी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

Related Articles