आगरा जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर के सुप्रसिद्ध मेले में जिला पंचायत द्वारा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दौड़ प्रतियोगिता में दूर दराज से पहुंचे युवाओं ने भारी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को इनाम की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कार्तिक माह में सैकड़ों वर्ष पुराने पशु एवं लोक मेले का तीर्थ धाम बटेश्वर में जिला पंचायत आगरा द्वारा आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पशु मेला संपन्न होने के बाद लोक मेला की तैयारियां जोर शोर से चल रही है तो वहीं मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को जिला पंचायत द्वारा एक छोटीकाशी बटेश्वर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा मंजू भदोरिया द्वारा फीता काटकर किया गया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में कई जिलों के युवाओं ने दर्जनों की संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया। 9 किलोमीटर दूरी की दौड़ प्रतियोगिता कस्बा बाह के हरिप्रसाद राजाराम इंटर कॉलेज से शुरू होकर बटेश्वर के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई । मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आगरा के गांव बुढ़ाना निवासी आदेश यादव ने प्राप्त किया। तो वहीं दूसरा स्थान जिला हाथरस के निवासी दिनेश गोंडा ने एवं तृतीय स्थान मध्य प्रदेश के कुलदीप ने स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विजेताओं को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रथम विजेता को 1 लाख रुपए एवं द्वितीय विजेता को 21 हजार रुपए, एवं तृतीय विजेता को 11 हजार रुपए का धनराशि इनाम देकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का नेताओं द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।
रिपोर्टर ।नीरज परिहार तहसील बाह आगरा