आगरा। देश में तमाम सामाजिक संगठन, व्यापारी और राजनीतिक पार्टियां इस कठिन समय में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े होकर कोरोना के ख़िलाफ़ इस लडाई में हर सम्भव मदद कर रहे हैं। आगरा शहर से भी कई समाजसेवियों, व्यवसायियों के साथ विपक्ष दलों के नेता भी कोरोना से चल रही जंग में आर्थिक मदद के लिए कदम बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक नया नाम पूर्व विधायक हाजी जुल्फिकार अहमद भुट्टो का सामने आया है। ज़ुल्फ़िकार अहमद भुट्टो ने कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 21 लाख रुपये और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश रिलीफ़ फंड में 11 लाख रुपये दिए हैं।
आपको बताते चले कि पूर्व विधायक हाजी जुल्फिकार अहमद भुट्टो पर्दे के पीछे एक लंबे अरसे से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं और कोरोना महामारी की इस लड़ाई में गरीब जरूरत मंदो के घर खाद्य वस्तुओं को भी पहुँचा रहे हैं।