Home » खाद्य अधिकारी बता महिला ने प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर की जांच, व्यापारियों ने की शिकायत

खाद्य अधिकारी बता महिला ने प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर की जांच, व्यापारियों ने की शिकायत

by admin

मथुरा। सोमवार को सांय होलीगेट पर उस वक्त व्यापारियों में हड़कंप मच गया जब होली गेट स्थित एक प्रतिष्ठित मिष्ठान की दुकान पर अलका सिंह खाद्य अधिकारी बताकर प्रतिष्ठित मिष्ठान की दुकान पर जाँच करने लगी। इतने में धीरे धीरे लोग जमा हो गए। उन लोगों में अजय चतुर्वेदी नगर उद्योग व्यापार के अध्यक्ष, सुनील साहनी युवा व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष, मुरारी लाल प्रान्तीय संगठन मंत्री, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मैदान मोहन श्री वास्तव दुकान पर पहुँच गए।

व्यापारी मंडल के पदाधिकारियों ने जब पूछा कि दुकान का निरीक्षण करने की आपके पास अनुमति पत्र है तो वह सकपका गई और अलका सिंह ने कहा मैं एफ सी आई अधिकारी हूँ। मथुरा के लोगों की शिकायत पर मैने ये कार्यवाही की है। व्यापारियों ने पूछा कि आप कँहा से आई है तो उन्होंने अपने आपको लखनऊ और दिल्ली से बताया।मामला संदिग्ध देख व्यापारियों ने पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस अलका सिंह व उनके पति संजीत सिंह को थाना कोतवाली ले आई। मामले की गम्भीरता को देख सीओ विजय शंकर भी पहुँच गए और अलका सिंह से पूछताछ की। अलका सिंह कहना था कि मैंने शिकायत पर सही काम किया है। बाकी पुलिस को गलत लगता है तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं। पूछने पर उन्होंने बताया कि मैं FCI भारतीय खादय निगम की सदस्य हूं। दुकान पर लोगों की शिकायत पर पूछताछ की है। कोई सामान की सेम्पलिंग नहीं की।

सीओ विजय शंकर मिश्रा का कहना था कि होली गेट क्षेत्र के अंतर्गत बृजवासी मिठाई वाले की दुकान पर कोई महिला अपने आप को खाद्य अधिकारी बताकर निरीक्षण करने के लिए आई थी। व्यापारियों ने मामला संदिग्ध देख पुलिस को बुलाया गया। बृजवासी मिठाई की तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा कायम किया जाएगा।

नगर युवा व्यपार मंडल के नगर अध्य्क्ष सुनील साहनी ने बताया कि त्यौहारों के आते ही कई फर्जी लोग खाद्य अधिकारी बनकर दुकानों पर छापा मारने आ जाते हैं और जांच का डर दिखाकर पैसे एंठने लगते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

जब इस प्रकरण में खाद्य पूर्ति अधिकारी देवराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला पूर्णता गलत नहीं है। महिला अलका सिंह FCI भारतीय खादय निगम की सदस्य है। हालांकि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता कि किसी भी दुकान पर जाकर छापामार कार्रवाई कर सकें। बाकी पुलिस अपना काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment