− श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी में चल रहा है श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव
− द्वितीय दिवस खेली गयी फलों की होली, मौसमी फलों से भरी भक्तों की झोली
− मंदिर परिसर में प्रतिदिन सायं 7 से 9 बजे के मध्यम खेली जा रही विभिन्न प्रकार की होली
आगरा। रंगोत्सव की चारों ओर धूम मची है, कहीं अबीर उड़ रहा है तो कहीं गुलाल। लेकिन श्री खाटू श्याम बाबा का फाग अलग ही उमंग लिये है। जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में चल रहे दस दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को फलों की होली खेली गयी।
श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के द्वितीय दिवस श्याम बाबा का श्रंगार विवेक-अंकुश अग्रवाल द्वारा कराया गया और फलों की होली के मुख्य यजमान गगन-गौरव गर्ग थे। मौसमी फलों के श्रंगार से श्याम बाबा का रूप श्रंगारित था। अंगूर-रसभरी के गुच्छों आदि फलों से लदे बाबा की दिव्यता देख भक्त निहाल हुए जा रहे थे। वहीं भक्तिमय भजनों की स्वरलहरियों में हर कोई बस जहां था वहीं झूमे जा रहा था। सेब, अमरूद, चीकू, संतरा आदि मौसमी फलों का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में लुटाया गया। हर भक्त बस झोली फैलाये बाबा को नतमस्तक करता हुआ प्रसाद के फलों को बटोर रहा था। करीब 500 किलों फलों के प्रसाद की इस लूट में न कोई अमीर था और न कोई गरीब। बस पहचान थी तो एक श्याम बाबा के भक्त होने की।
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्रीखाटू नरेश के भक्त नित बढ़ रहे हैं, जिससे मंदिर की रंगत लगातार और अधिक शोभा पाती जा रही है। भक्तों की उमंग को ध्यान में रखते हुए ही प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की होली के आयोजन सायं 7 से 9 बजे के मध्य किये जा रहे हैं। सोमवार को टाफी− चॉकलेट की होली खेली जाएगी। जिसमें बाल भक्तों की संख्या अधिक रहेगी।
इस अवसर पर सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास गोयल, संजय अग्रवाल, अमित गोयल, कन्हैया लाल अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, विपिन बंसल आदि उपस्थित रहे।