आगरा। अब से आगरा से लखनऊ का सफर आसान होने वाला है। अगर आप भी हवाई यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल आगरा से लखनऊ तक की हवाई सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। अब आगरा से लखनऊ जाने के लिए जो सड़क मार्ग से चार घंटे से अधिक का समय लगाना पड़ता था अब केवल एक घंटे में यात्री आगरा से लखनऊ पहुंच जाएगा। आगरा खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक एए अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इंडिगो द्वारा 1 अक्टूबर से आगरा टू लखनऊ फ्लाइट को शुरू किया जा रहा है।
मालूम हो कि 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली यह हवाई यात्रा रोज हवाई उड़ान भरेगी। विमानन कंपनी इंडिगो इस सेवा को नियमित शुरू करने जा रही है। इस फ्लाइट का नाम फ्लाइट का नाम 6e7932 इंडिगो है जिसमें आगरा से लखनऊ का सेवर किराया 1999 रुपये तय किया गया है जबकि आगरा से लखनऊ का फ्लेक्सी प्लस 2314 रुपये तय हुआ है। बता दें कि हवाई यात्रा करने से पहले जो टिकट बुक की जाती है उसे सेवर फेयर बोलते हैं। इसमें किराया कम लगता है वहीं हवाई यात्रा करने में जब काफी टिकट बुक हो जाते हैं और समय कम रह जाता है, तो विमानन कंपनियां किराए की दर बढ़ा देती हैं उसे फ्लेक्सी फेयर कहते हैं।
जैसा कि बताया गया 1 अक्टूबर से आगरा से लखनऊ जाने वाली यह फ्लाइट रोजाना होगी जिसमें यह फ्लाइट लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी जो कि एक घंटे की दूरी तय करके आगरा दोपहर 3:45 बजे तक पहुंच जाएगी। जिसके बाद 15 मिनट का स्टॉप रहेगा। उसके बाद यह फ्लाइट शाम 4:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी, जोकि फिर एक घंटे का सफर तय कर के शाम 5:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी।