Home agra अजीत नगर तिरंगा चौक पर हुआ ध्वजारोहण

अजीत नगर तिरंगा चौक पर हुआ ध्वजारोहण

by admin
  • पिछले 6 वर्षों से अनवरत चल रही है राष्ट्रगान और ध्वजारोहण की परंपरा
  • सोशल मीडिया के वीडियो की प्रेरणा से अजीत नगर चौक बना सेल्फी प्वाइंट

आगरा । आगरा के तिरंगा चौक पर देश की आन-बान-शान तिरंगे के सामने हजारों सर हर रोज सम्मान में झुकते हैं। खेरिया मोड़ पर पिछले 6 वर्षों से से ऐसा कोई भी दिन नहीं छूटा है जब इस चौक पर झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान ना हुआ हो। वर्ष 2018 में इस सिलसिले की शुरुआत हुई तब से हर परिस्थिति और मौसम में तिरंगा चौक पर रोजाना ठीक सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होता है। हर दिन एक नए मुख्य अतिथि से पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण कराया जाता है। राष्ट्रगान के दौरान 52 सेकेंड के लिए चौराहे पर सब कुछ थम जाता है।

अजीत नगर बजाज कमेटी के पदाधिकारी बताते हैं कि 26 जनवरी 2018 से ध्वजारोहण की शुरुआत हुई थी। केरल के गांव जली गट्टी में कुछ लोग हर रोज राष्ट्रगान करते थे, जिसका वीडियो हमने फेसबुक पर देखा था। वहीं से उनके मन में आया क्यों न देशभक्ति की भावना शहरवासियों में जगाने के लिए अपने शहर आगरा में भी कुछ ऐसा ही किया जाए। सोशल मीडिया के उस वीडियो से प्रेरणा लेकर उन्होंने खेरिया मोड़ पर तिरंगा चौक बनाया।अभी इस चौक को सेल्फी पॉइंट के रूप में डेवलप किया गया है।

ध्वजारोहण करने के लिए अनीता राघव सीडीएस नगर निगम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उनके साथ बाजार कमैटी के सदस्य राजेश यादव, परमात्मा सिंह, अजय नोतनानी, विकास अग्रवाल , सुंदरलाल चेतवानी, सत्येंद्र दुबे, दिनेश अरोरा, लाखन सिंह बघेल , मनोज गुप्ता, रितेश महाजन, सुनील कोहली, सुधीर कुमार, इमरान अब्बास , शिव शंकर सहज, कमांडो महेन्द्र यादव, उमा फौजदार ,अनुराग कुशवाह अनुराग सिंह, उत्कर्ष यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: