Home » आगरा में एक ही कॉलेज के बाहर हो चुकी तीन बार फायरिंग, बेटियों ने सीएम से की सुरक्षा की मांग

आगरा में एक ही कॉलेज के बाहर हो चुकी तीन बार फायरिंग, बेटियों ने सीएम से की सुरक्षा की मांग

by admin

Agra. जनपद के एक कॉलेज पर अपना दबदबा बनाने के लिए कुछ अराजक तत्व कॉलेज की छुट्टी के समय जाते हैं, जब स्कूल से बालिकाएं अपने घर जा रही होती है तभी कॉलेज के बाहर फायरिंग करते हैं और चले जाते हैं। यह घटना एक नहीं बल्कि तीन बार हो चुकी है और पुलिस के हाथ खाली है।

कॉलेज के बाहर तीन बार हुई फायरिंग

खेरागढ़ ब्लॉक के गांव अटा में श्रीराम कृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज है। इस कॉलेज के बाहर पहली बार बाइक सवार युवकों ने 3 अगस्त को छुट्टी के बाद फायरिंग की। इसके बाद बाइक सवार 6 अगस्त को आए और छुट्टी के समय 4 फायर किए। जब कॉलेज के कर्मचारी ने फायरिंग कर रहे शोहदों का विरोध किया, तो उन्होंने कर्मचारी पर फायरिंग कर दी। इस दौरान कर्मचारी बाल-बाल बच गया। इसके बाद 2 बाइक से 4-5 युवक आए और फायरिंग करने के बाद फरार हो गए।

घटना के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने खेरागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में अटा गांव निवासी एक व्यक्ति का भांजा राम प्रकाश नामजद आरोपी है।

सामने से किया फायर

कॉलेज के लिपिक ने बताया कि जब कॉलेज के बाद गोली चलने की आवाज हुई तो वह दौड़कर बाहर आये। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने व सामना करने का प्रयास किया तो दबंगो ने सीधे उन पर फायर कर दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गया। अगर खड़ा होता तो गोली सीधे उसे ही लगती।

बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़ी चिंता

अभिभावक रविंद्र सिंह का कहना है कि फायरिंग से बच्चे डरे हुए हैं। इसलिए वह 3 दिन से कॉलेज नहीं गए हैं। कॉलेज संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के परिजनों ने इस घटना के बाद मीडिया के माध्यम से सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है।

अभिभावकों का भी कहना है कि यदि इसी तरह से बच्चे दहशत में रहेंगे, तो पढ़ाई नहीं हो पाएगी। अभिवावकों की मांग है कि सीएम योगी मामले का संज्ञान लेकर बेटियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं।

कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाओं का कहना है कि उनके सामने तीन घटनाएं हो चुकी हैं जिससे अब है दहशत में हैं। वह पढ़ना चाहती हैं लेकिन इस माहौल में घरवाले भी भेजना नहीं चाहते हैं। अब उन्होंने सीएम योगी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है जिससे वह अपनी शिक्षा को ग्रहण कर सकें और अपना भविष्य बना सकें।

Related Articles

Leave a Comment