313

आगरा। चलती कार आग का गोला बन गई। कार में अचानक आग लगने से कार में बैठे लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

मामला बीती रात एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद की ओर से एक वैगनआर कार आगरा की ओर आ रही थी।
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग पुल के पास अचानक इस वैगनआर कार में आग लग गई। इस वैगनआर कार में 3 लोग सवार थे।
लोग कुछ समझ पाते तब तक कार आग का गोला बन गई ।
आनन-फानन में लोगों ने कूदकर जान बचाई।
आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया था।
लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और इलाकाई पुलिस को दी।
जब तक मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच पाती। आग ने कार को खाक कर दिया था।
फिलहाल प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि इस आग में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है।