आगरा। थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा दिल्ली हाईवे एनएच टू पर राम बाग पुलिस चौकी के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पर दौड़ती हुई 102 एम्बुलेंस में अचानक से आग लग गयी।
थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा दिल्ली हाईवे एनएच टू पर राम बाग पुलिस चौकी के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पर दौड़ती हुई 102 एम्बुलेंस में अचानक से आग लग गयी। एंबुलेंस में आग लगता देख वहां मौजूद पीआरवी के सिपाही ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर चालक और दो कर्मचारियों को बाहर निकाला और चौकी में लगे नल के पाइप से आग बुझाना शुरू कर दिया इस दौरान वहां मौजूद लोग मदद करने की वजह एंबुलेंस में लगी आग का वीडियो बनाते रहे।
बताया जाता है कि नेशनल एम्बुलेंस सर्विस 102 की एम्बुलेंस खंदौली थाना के नन्दलालपुर स्थित एम्बुलेंस वर्कशाप से लेडी लॉयल अस्पताल जा रही थी। इस दौरान उसमे चालक और दो कर्मचारी बैठे हुए थे। रामबाग पुलिस चौकी के पास अचानक कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और धुंआ उठने लगा। पुलिस चौकी पॉइंट पर पीआरवी 3585 पर तैनात सिपाही राहुल यादव ने जैसे ही आग लगती देखी तो पहले दरवाजा खोलकर चालक व कर्मचारियों को निकाला और फिर चौकी में लगे नल में पाइप लगाकर पानी से आग बुझाई।
इस घटना से एंबुलेंस में मौजूद लोग पूरी तरह से घबरा गए पीआरबी सिपाही की वजह से जान बचने पर सभी लोगों ने उनका धन्यवाद किया। बताया जाता है कि सिपाही राहुल यादव की ड्यूटी खत्म हो चुकी थी और वो दूसरी शिफ्ट की टीम का इंतजार कर रहा था। हादसा होते ही उसने जी जान से हिम्मत कर आग पर काबू पाया और लोगों को बचाया। एक घण्टे तक चले आॅपरेशन में आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी और सभी मदद की बजाए वीडियो बनाते रहे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF