Home » नगला बूढ़ी में ग्रीन गैस लाइन में लगी आग, कई दुकान चपेट में आने आंशका से लोगों में दहशत

नगला बूढ़ी में ग्रीन गैस लाइन में लगी आग, कई दुकान चपेट में आने आंशका से लोगों में दहशत

by admin
Fire in green gas line in Nagla Budhi, panic among people due to fear of many shops getting hit.

आगरा। थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में आज सोमवार सुबह ग्रीन गैस की लाइन में आग लग गई। क्योंकि यह लाइन सड़क किनारे दुकान के सामने से होकर जा रही थी, इसलिए काफी दूर तक लाइन में आग लगने के कारण कई दुकानों के आग की चपेट में आने की आशंका है। जिसके चलते दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत पैदा हो गई है। आनन-फानन में मौके पर मौजूद स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं फायर बिग्रेड को सूचना दे दी गई है जबकि मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। खबर लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 8:30 बजे अचानक से जमीन से आग की लपटें निकलने लगी और धीरे-धीरे यह काफी दूर तक फैल गई। सुबह काफी लोग इस रोड से गुजर रहे थे। जैसे ही गैस लाइन में आग लगी इसकी चपेट में दो लोग आ गए। एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया तो वहीं गैस लाइन के पास खेल रहा एक बच्चा भी आग की चपेट में आ गया जिसमें उसके दोनों पैर जल गए।

बताया जाता है कि जहां पर ग्रीन गैस की लाइन डली हुई है, वहीं पास में एयरटेल कंपनी द्वारा खुदाई की गई थी जिसके चलते ग्रीन गैस की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और आज सुबह उसमें आग लग गई।

Related Articles