आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजौली में कैंजरा मार्ग स्थित किसान की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि उसमें बंधे हुए 11 पशुओं की मौत हो गई तो वहीं एक किसान झुलस गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से किसान का भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार बाह थाना क्षेत्र के गांव बिजौली केंजरा मार्ग स्थित निवासी किसान मुन्नालाल पुत्र सुखलाल उम्र करीब 65 वर्ष की झोपड़ी और पशुओं के बाड़े में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि की झोपड़ियों में बँधे 11 पशु (5 भैंस और 6 बकरियों) की जलकर मौत हो गई। वही दो भैंसे, गंभीर रूप से झुलस गई। झोपड़ी में सो रहा किसान मुन्नालाल आग से गंभीर झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों एकत्रित हो गए उन्होंने पानी मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया तब तक झोपड़ी में रखा हुआ 4 कुंटल गेहूं, 2 कुंटल सरसों, अरहर और खाने पीने का हजारों का सामान, सहित कपड़े आदि जलकर राख हो गया। परिजनों द्वारा आग से झुलसे किसान मुन्नालाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज को भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी बताया गया है।
भीषण आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुँचे उप जिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित ने राजस्व विभाग की टीम के साथ घटना की जानकारी ली और राजस्व विभाग को टीम द्वारा आग में हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने फौरी तौर पर किसान के खाने पीने के लिए दाल चावल आदि खाने पीने के सामान की व्यवस्था कराने के भी आदेश राजस्व विभाग को दिए हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इसी संदर्भ में उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित ने बताया कि अज्ञात कारणों से किसान की झोंपड़ी में आग लग गयी थी उसमें कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन टीम द्वारा कराया गया है और पीड़ित को यथासंभव मुआवजा व अन्य संभव सहायता दिलवाई जाएगी।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात