Home » छीपीटोला में बिल्डिंग में लगी आग, तेज धमाके से दहशत में आये लोग

छीपीटोला में बिल्डिंग में लगी आग, तेज धमाके से दहशत में आये लोग

by admin

Agra. आगरा के व्यस्ततम क्षेत्र छीपीटोला सब्जी मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से एक पुरानी बिल्डिंग में आग लग गई। बिल्डिंग में केमिकल का गोदाम था। देखते ही देखते आग ने विकराल और भीषण रूप ले लिया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मचारियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इस केमिकल गोदाम में लगी आग पर काबू पाया।

केमिकल के गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। केमिकल गोदाम से आंख की लपटें बाहर निकलने लगी। तेज आग की लपटों के चलते आसपास की दुकानें और ठेल धकेल को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते लोगों की ठेल ढकेल भी जलकर खाक हो गई। दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया तो लोगों ने भी राहत की सांस ली।

गोदाम में हुए कई ब्लास्ट

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस गोदाम में छिनार और केमिकल के ड्रम भरे हुए हैं जो आग लगने के चलते लगातार ब्लास्ट हो रहे थे। आसपास के लोगों को भी इसके प्रति आगाह किया गया है, साथ ही इस आग पर काबू पाने के लिए कई और गाड़ियों को भी बुलाया गया है जिससे केमिकल गोदाम में हो रहे ब्लास्ट को रोका जा सके और आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।

रिहायशी इलाके में केमिकल का गोदाम होना बड़ा सवाल है। अक्सर सरकार के फायर विभाग के आग संबंधी नियम है कि रिहायशी इलाकों में फैक्ट्री और केमिकल गोदाम नहीं होने चाहिए लेकिन इसके बावजूद लोग कानून और नियम को दरकिनार करके अपने कारोबार को संचालित करते हैं। बड़ा सवाल है किलोग अवैध रूप से इस तरह के गोदाम और फैक्ट्री संचालित करते हैं तो संबंध विभाग कार्यवाही क्यों नहीं करता।

सकते में नजर आए लोग

केमिकल गोदाम में भीषण आग लगने और धमाके होने से लोग सकते में आ गए। अपने अपने घरों से लोग बाहर निकल आए और लोगों को डर सताने लगा कि कोई भीषण हादसा ना हो जाए। उनके घर भी इस भीषण हादसे की चपेट में ना आ जाए। काफी लोग तो अपने घर को खाली करने की भी सोचने लगे लेकिन दमकल कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर इस भीषण आग पर काबू पाने का सफल प्रयास किया।

Related Articles

Leave a Comment