Agra. थाना कमला नगर के में मार्केट में कपड़ों की एक शोरूम में अचानक से आग लग गई। शोरूम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई और आसपास की दुकान भी खाली हो गई। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद व्यापारी ने राहत की सांस ली लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।
पूरा मामला थाना कमला नगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। कमला नगर में मार्केट में डिकोड नाम से कपड़ों का शोरूम है। जानकारी के मुताबिक इस शोरूम को जब सुबह खोलकर शोरूम की लाइट ऑन की, तभी अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग कहीं अन्य दुकानों में ना पहुंच जाए इसको लेकर अन्य दुकानदारों में भगदड़ मच गई और दुकानों से सामान बाहर निकालने लगे। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और बमुश्किल और घटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।