ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्थित कैंटीन में शुक्रवार सुबह भयंकर आग लग गई। कैंटीन से अचानक उठती आग की लपटों के साथ पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसे देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्री बुरी तरह से सहम गए। इस घटना की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों के साथ फायर विभाग को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया तब जाकर रेलवे अधिकारियों, यात्रियों और दमकल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। आग लगने के कारणों का तो पता नही लग सका लेकिन लाखो का नुकसान जरूर हो गया है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब साढे 4 बजे की बताई जा रही है। स्टेशन पर स्थित कैंटीन में अचानक से आग की लपटें उठने लगीं। आग लगते ही कैंटीन में मौजूद कर्मचारियों ने बाहर की ओर दौड़ लगाई। देखते ही देखते कैंटीन में लगी आग ने विकराल रूप ले लिए और कैंटीन के पास स्थित गीताप्रेस गोरखपुर की दुकान, प्रतीक्षालय और कुछ भोजनालयों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारणों से लगी है। लेकिन हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इस मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।