Home » रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क पकड़े जाने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, सख़्त कार्यवाई के लिए चलाया अभियान

रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क पकड़े जाने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, सख़्त कार्यवाई के लिए चलाया अभियान

by admin
Fine will have to be paid for being caught without a mask at the railway station, campaign launched for strict action

आगरा। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ-साथ रेलवे द्वारा स्टेशनों पर सख्तियां लागू की जा रही हैं। कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी और मास्क लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। आगरा मंडल से जुड़े हुए रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क वालों को 100 रुपए का जुर्माना देना होगा। इसके लिए रेल प्रबंधक द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। इसमें आगरा छावनी, आगरा फोर्ट, राजा की मंडी, मथुरा स्टेशन एवं धौलपुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

मंडल में चल रहे कोरोना रोधी अभियान को आगरा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मॉनिटरिंग किया जा रहा है। इसमें आगरा छावनी, आगरा फोर्ट, राजा की मंडी, मथुरा स्टेशन एवं धौलपुर स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर बढ़ते हुए कोरोना वायरस पर लगाम लगाने और ट्रैवलिंग में लोगों को होने वाली परेशानी के समाधान के लिए रेलवे की तरफ से व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यदि कोई यात्री सर्जिकल मास्क लेना चाहे तो स्टेशन पर उपलब्ध है। रेलवे यात्रियों से मास्क लगाने की अपील लगातार जारी है।

रेलवे स्टेशन परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो उससे ₹100 का जुर्माना वसूला जाएगा। लोगों पर सख्त एक्शन के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष मास्क अभियान भी चलाया जा रहा है। रेलवे मंडल प्रबंधक का अनुरोध है कि स्टेशन पर ही नहीं, सफर करते समय सभी लोग हर जगह मास्क का प्रयोग करें।

Related Articles