Home » पूर्व मंत्री और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों में मारपीट व पथराव, दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त

पूर्व मंत्री और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों में मारपीट व पथराव, दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त

by admin
assault stone pelting pinahat agra

जनपद आगरा के पिनाहट थाना इलाके के नंदगवा तिराहे पर पूर्व मंत्री राजा अरिदमन के समर्थक और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों में जोरदार भिड़ंत हुई है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री राजा अरिदमन के समर्थक और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थक नंदगवा तिराहे पर आमने-सामने आ गए। पहले दोनों के बीच नोकझोंक हुई, गाली गलौज हुई और उसके बाद मामला मारपीट तक आ गया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ है जिसमें कई वाहन चकनाचूर हो गए हैं।

पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान और पूर्व मंत्री राजा अरिदमन के समर्थकों के बीच मारपीट और पथराव की सूचना पर कई थानों का पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा है। दोनों ओर से नारेबाजी और प्रदर्शन का दौर जारी है।

assault stone pelting pinahat agra

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिनाहट थाना क्षेत्र में हुए इस घटनाक्रम में सायरन बजाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान दोनों समर्थकों ने जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि लाठी-डंडों से लैस होकर आए समर्थकों ने एक दूसरे पर हमला बोला।

घटना की जानकारी होते ही सर्कल भर का फोर्स मौके पर पहुंच गया है। पुलिस के आला अफसर शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ घटना की सत्यता जानने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles