यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। एक्सप्रेसवे पर मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में एक बस ने अपना नियंत्रण खो दिया। बेकाबू बस डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड पर कार से जाकर टकरा गई। बस के स्पीड़ से टकराने के कारण कार पलट गई। जिस की वजह से कार में सवार चार लोग और बस चालक की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और छह अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में हुआ। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि एक खाली बस आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। 71 माइल स्टोन के पास अचानक बस बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी तरफ चली गई। दूसरी लेन पर नोएडा से आगरा की तरफ आ रही एक कार से बस जाकर टकरा गई। कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोग बस में दब गए। बताया जा रहा है कि हादसे में बस चालक बलवंत सिंह की भी मौत हो गई है। वह पठानकोट का रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि बस ड्राइवर की पलक झपक गई थी जिसके बाद बस बेकाबू हो गई और वह डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी और चली गई। बस में चार लोग सवार थे, सभी की हादसे में मौत हो गई है।