Agra. आगरा के जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब ऑपरेशन थिएटर में एक मरीज के चल रहे ऑपरेशन के दौरान मरीज की तबियत बिगड़ गयी। इस घटना की जानकारी तुरंत जिला अस्पताल प्रशासन को दी गयी। सूचना मिलते ही डिप्टी सीएमएस सीपी वर्मा वरिष्ठ चिकित्सक योगेंद्र सहित स्टाफ मौके पर पहुँच गया। वरिष्ठ चिकित्सक योगेंद्र ने मोर्चा संभाला और मरीज को सीपीआर दिया तब जाकर मरीज रिकवर हुआ। मरीज की स्थिति नाजुक देखकर जिला अस्पताल प्रशासन ने उसे तुंरत एसएन रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक एक महिला का ऑपेरशन थियेटर में ऑपेरशन चल रहा था। उसकी पित्त की थैली का ऑपेरशन था। ऑपेरशन अंशुल शाक्य कर रहे थे। इसी बीच मरीज की तबियत अचानक से बिगड़ गयी। यह देखकर सभी के हाथ पांव फूल गए। तुरंत इसकी सूचना सीएमएस अनीता शर्मा तक पहुँची। डिप्टी सीएमएस सीपी वर्मा और वरिष्ठ चिकित्सक योगेंद्र शर्मा मौके पर पहुँच गए। मरीज को सीपीआर दिया गया जब जाकर मरीज ने रिस्पांड किया।
मरीज के रिस्पांड करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से उसे एसएन के लिए रेफर कर दिया। पूरे मामले को लेकर सीएमएस अनीता शर्मा ने बताया कि महिला के ऑपेरशन के दौरान तबियत बिगड़ी थी उसे रिकवर कर लिया है। महिला बातचीत कर रही थी। उसे बेहतर इलाज के लिए एसएन रेफर कर दिया गया है।