आगरा। कोरोनावायरस के हालात और LAC पर चीन सैनिकों द्वारा अचानक हमले कर देने के बाद पैदा हुए तनाव को लेकर देश में लगातार राजनीति भी गरमा रही है। विपक्ष लगातार मोदी सरकार को अपने निशाने पर ले रहा है तो वहीं मोदी सरकार भी विपक्ष के हमले का जवाब दे रही है। एक दूसरे पर लगाए जाने वाले आरोप-प्रत्यारोप के बीच फतेहपुर सीकरी से भाजपा सांसद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आचरण और भाषा को नियंत्रित करने की अपील की है।
आगरा जिले से फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने राहुल गांधी द्वारा किये गए एक ट्वीट में पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा भाजपा सांसद ने पत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा को भी निशाने पर लिया है।
सांसद राजकुमार चाहर ने सोनिया गांधी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि “मैं आपका ध्यान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद श्री राहुल गांधी जी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए एक ट्वीट में आपत्तिजनक टिप्पणी की ओर आकर्षित कर रहा हूं श्री राहुल गांधी ने अपने पेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की जगह अपशब्द का इस्तेमाल किया है। महोदया, कांग्रेस पार्टी देश के प्रधानमंत्री जी के लिए ऐसी ओछी हरकतों पर चुप्पी साध कर तमाशा देखती है यह बहुत ही हास्यास्पद है। श्री नरेंद्र मोदी जी प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री हैं, देश के प्रधानमंत्री पर ओछी टिप्पणी करना या बयानों द्वारा उनको अपमानित करने का प्रयास करना संकुचित मानसिकता को दर्शाता है। प्रियंका वाड्रा जी की भी झूठ पर झूठ बोलने की आदत बन गई है। हाल ही में सोमवार को आप की पुत्री व कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा जी ने ट्वीट कर बोला कि आगरा में पिछले 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है, जिस पर जिलाधिकारी आगरा ने प्रियंका वाड्रा जी के ट्वीट को झूठा बताया है और उनको सही जवाब भेज दिया है। झूठ की बुनियाद पर ही आपकी पार्टी खड़ी थी वह दीवार देश की जनता ने गिरा दी है, कभी तो सच सीखो और बोलो। प्रियंका वाड्रा आए दिन उत्तर प्रदेश को लेकर अनर्गल बयान देती रहती है, बार-बार झूठे बयान देकर जनता को गुमराह बनाने का प्रयास करती है। वह शायद यह भूल गई है कि देश की जनता समझदार है तभी श्री नरेंद्र मोदी जी प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। मुझे आशा है कि आप कांग्रेस पार्टी की सबसे वरिष्ठ नेता होने के कारण श्री राहुल जी और प्रियंका वाड्रा जी के आचरण और भाषा को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगी।”
सांसद राजकुमार चाहर में इस पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया है। देखना होगा कि उनकी पत्र पर कांग्रेस पार्टी या सोनिया गांधी की क्या प्रतिक्रिया आती है।
