आगरा। थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव कौंध में किसान की खड़ी तिल की फसल को बेरहम वन कर्मियों द्वारा उजाड़ दिया गया। किसान का परिवार वन कर्मियों के सामने गिड़गिड़ाता रहा मगर उसकी एक भी नहीं सुनी गई। पीड़ित किसान ने न्याय की गुहार लगाई है।
थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव कौंध निवासी किसान नंदकिशोर का कहना है कि उसकी पत्नी जलदेवी के नाम गांव के पास उटगंन के बीहड़ तीन बीघा जमीन है जिसमें उसने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए तिल की फसल बोई थी। फसल बहुत अच्छी खड़ी हुई थी किसान लहलहाती फसल को देखकर खुश हो रहा था। अच्छी फसल होने पर वह परिवार का भरण पोषण कर सकता है मगर बुधवार को क्षेत्रीय वन कर्मियों ने किसी शिकायतकर्ता की शिकायत पर वनभूमि पर अवैध कब्जे को लेकर किसान की हरी-भरी खड़ी तिल की फसल को उजाड़ दिया, किसान के परिवार द्वारा वन कर्मियों से विनती की गई कि यह जमीन उसके पत्नी के नाम है मगर वह नहीं माने और उन्होंने बिना जांच पड़ताल किए फसल उजाड़ दी। विरोध करने पर कहा आपने वन भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है जिस पर फसल बोई है, गांव के ही शिकायतकर्ता द्वारा वन भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की गई है जिसे लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग की कार्रवाई से आहत किसान के परिवार ने उच्चाधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।