Home » समस्याएं सुनने पहुंचे भाजपा विधायक का किसानों ने किया विरोध, कहा – बिल वापस लेने तक नहीं घुसने देंगे

समस्याएं सुनने पहुंचे भाजपा विधायक का किसानों ने किया विरोध, कहा – बिल वापस लेने तक नहीं घुसने देंगे

by admin
Farmers opposed BJP MLA who came to hear the problems, said - will not allow the bill to be withdrawn

मथुरा। केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों का खामियाजा भाजपा के जनप्रतिनिधियों को उठाना पड़ रहा है। कृषि कानूनों के विरोध में किसान जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका आक्रोश भाजपा के जनप्रतिनिधि झेल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोन का है। जहां पर भाजपा के विधायक कारिंदा सिंह ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए जन चौपाल के लिए आए थे लेकिन जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरे, ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीण एकत्रित हो उठे और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने अपने नारेबाजी के बल पर विधायक कारिंदा सिंह को गांव में प्रवेश भी नहीं करने दिया। इस दौरान ग्रामीण कहते रहे कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों पर अपना रुख साफ नहीं करती, उन्हें वापस नहीं लेती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

ग्रामीणों का आक्रोश देख उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। भारी संख्या में क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस भी बैकफुट पर होने लगी जिसके बाद विधायक कारिंदा सिंह का काफिला गांव में घुसने की जगह पीछे ही लौटने लगा और वापस चला गया।

आपको बताते चलें की विधायक कारिंदा सिंह अपनी ही विधानसभा क्षेत्र के गांव में पहुंचे थे जहां कृषि कानूनों के चलते विरोध झेलना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने साफ कर दिया कि जब तक विधायक भाजपा से त्यागपत्र नहीं देते और किसानों के समर्थन में खड़े नहीं होते वह उन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधि कृषि बिलों का समर्थन करेगा तो गांव में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles