Home » किसान दिवस पर किसान नेता ने कराया मुंडन, प्रशासन में मचा हड़कंप

किसान दिवस पर किसान नेता ने कराया मुंडन, प्रशासन में मचा हड़कंप

by admin

आगरा। काफी समय से ट्रैक्टर और चारा घोटाला की परत-दर-परत किसान नेता श्याम सिंह चाहर खोलते चले जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इस घोटाले में शामिल किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे नाराज किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने किसान दिवस का बहिष्कार किया और ट्रैक्टर व चारा घोटाला में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुंडन भी कराया।

विकास भवन में किसानों की ओर से मुंडन कराए जाने की बात ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। किसान नेता श्याम सिंह चौहान का कहना था कि किसानों के नाम पर कृषि विभाग में पिछले दिनों ट्रैक्टर और बीज घोटाला हुआ है। ट्रैक्टर घोटाले में उन्होंने खुद ऐसे ट्रैक्टर पकड़े हैं जो किसानों के नाम पर लिए लेकिन किसानों तक नहीं पहुंचे। ऐसे ही बीज घोटाला कर संबंधित अधिकारी किसानों के नाम पर मिलने वाली सब्सिडी तक डकार गए।
इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। किसान दिवस में मुंडन कराकर अधिकारियों को यह संदेश दिया गया है कि अगर जल्द ही ट्रैक्टर और बीज घोटाला का अनावरण नहीं हुआ और भ्रष्ट अधिकारी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो किसान आत्मदाह को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी कृषि अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की होगी।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना है कि विकास भवन में शासन के आदेश अनुसार किसान दिवस मनाया जाता है जिससे किसानों की समस्याओं का निदान हो सके लेकिन किसान दिवस में किसानों की समस्या के समाधान तो नहीं होता बल्कि इसकी खानापूर्ति की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment