Home » धरने पर बैठे किसानों का एलान, लाठी-डंडे से करेंगे स्वागत

धरने पर बैठे किसानों का एलान, लाठी-डंडे से करेंगे स्वागत

by admin

आगरा। इनर रिंग रोड के दूसरे चरण में अधिग्रहण की गयी जमीन का उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसान कोटला गांव में पिछले 19 महीनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन एडीए और प्रशासनिक अधिकारीयों ने इस मामले पर कोई भी उचित कदम नहीं उठाया है और आंख मूंद कर सारा तमाशा देख रहे हैं। जिससे नाराज किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है। धरने पर बैठे किसानों के साथ अब उनके परिजन और महिलाएं हाथों में डंडे और लाठियाँ लेकर पहुँच गयी। किसानों के परिजनों ने साफ़ कहा की अगर जबरदस्ती जमीन अधिहरण की गयी तो किसान पूरे परिवार के साथ कुएं में कूदकर जल समाधि ले लेंगे।

किसानों ने बताया कि शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग में एडीए और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों के साथ इनर रिंग रोड मामले में एडीए सभागार में बैठक की थी। किसानों ने 4 गुना मुआवजा और ब्याज की मांग रखी थी। अधिकारियों ने किसानों को 4 गुना मुआवजा देने से इंकार कर दिया तो किसानों ने जमीन पर कब्जा देने का बहिष्कार कर दिया।

इसी को लेकर रविवार को पीड़ित किसानों ने परिवार सहित लाठी-डंडों से लैस होकर गांव गुतला में धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर बैठे किसानों ने ऐलान कर दिया कि अब कोई पीड़ित किसान या किसान नेता किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक नहीं करेगा। किसानों नेे चेतावनी दी है की अगर उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा लेने का प्रयास किया तो उनका स्वागत लाठी-डंडों से किया जाएगा। किसानों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उन पर पुलिस बल का प्रयोग किया गया परिवार सहित कुएं में कूदकर समाधि ले लेंगे।

Related Articles

Leave a Comment