आगरा। इनररिंग रोड के दूसरे चरण के निर्माण में गुतला, गंगरौया, देवरी गढ़ी, देवरी गाओं के सैकड़ो किसान चार गुना मुआवजा और अन्य उचित मांगों को लेकर पीड़ित पिछले 35 महीनों से गुतला गांव में धरने पर बैठे है। धरने में शामिल पीड़ित किसान श्रीचन्द की देर रात तबियत बिगड़ गयी। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर गरिमा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ओर तहसील दार सदर प्रेम पाल डॉक्टरो की टीम के साथ धरना स्थल पर पहुँचे और पीड़ित किसान का इलाज किया। एसडीएम सदर ने किसान को एसएन में भेजने के लिए कहा तो किसानों ने विरोध किया।
किसान नेता कृपाल सिंह ने बताया कि पहले कमिश्नर के आदेश पर श्रीचन्द को भर्ती किया था लेकिन एसएन के डॉक्टरो ने यहां इलाज नही हो सकता कह देर रात डिस्चार्ज कर बाहर निकाल दिया था लेकिन एसडीएम ने एक दो दिन एसएन में इलाज कराने के बाद आयुष्मान कार्ड बनवाकर अच्छे हॉस्पिटल में इलाज कराने की कहने पर किसान राजी हुए। तब करीब दो घन्टे बाद एम्बुलेंस बुलवाकर किसान श्रीचन्द को एसएन भिजवाया। उधर एक और किसान विजयपाल की तबियत खराब हो गयी जिसे डॉक्टरो की टीम ने वहीं इलाज किया।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के आगरा प्रभारी राजवीर लवानिया, पप्पू वर्मा, ताती राम, राजेन्द्र, रमेश, बीरेंद्र, जयराज, अर्जुन, मुकेश सहित कई किसान और महिलाएं मौजूद रही।