Agra. शुक्रवार को लगातार हुई बारिश के कारण थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नगला नथौली में एक घर की दीवार गिर जाने से कोहराम मच गया। इस घटना में घर में मौजूद परिवार दब गया जिसमें एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई तो ही मां बेटी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी होते ही पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मलबे में दबे परिवार के लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक एक मासूम की मौत हो चुकी थी। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे की है। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला नथौली निवासी बंटी की पत्नी शकुंतला और उनकी दो बच्चियां घर में थे। बंटी काम से बाहर गया था। तभी अचानक बारिश की वजह से घर की दीवार भरभरा कर गिर गई जिससे टीन शेड भी टूट गया। इस घटना में बंटी की पत्नी शकुंतला 3 वर्षीय बेटी ज्योति और 2 वर्षीय बेटी राधिका मलबे में दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मां बेटियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक 2 वर्षीय मासूम राधिका की मौत हो चुकी थी। मां शकुंतला और बेटी ज्योति को इलाज के लिए आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 3 वर्षीय बेटी ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के एक दल ने पीड़िता के घर का मुआयना भी किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। देर शाम घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रामप्रताप चौहान भी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मौके पर जिलाधिकारी के फोन पर वार्ता की और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिए जाने की बात कही।