आगरा जनपद के ब्लॉक बाहर क्षेत्र के बटेश्वर मई गांव में कड़ाके की सर्दी में कच्ची दीवारों पर तिरपाल नीचे एक परिवार रहने को मजबूर है। आवास योजनाओं का लाभ परिवार को नहीं मिला, जिस पर पीड़ित परिवार ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पक्का आवास बनवाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में गरीब तबके के लोगों के लिए कई प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं मगर उनका लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते गरीब ग्रामीण सरकार की योजनाओं से वंचित हैं जो उन तक नहीं पहुंच पा रही हैं। योजनाओं को लाभ चहेतो को देदिया जाता है जिससे गरीबों का हक उन्हें नहीं मिल पा रहा।
ऐसा ही मामला ब्लॉक बाह क्षेत्र के गांव मई गांव में देखने को मिला। यहां के निवासी गरीब हुकुम सिंह के परिवार ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। परिवार का आरोप है पक्के आवास के लिये ब्लाक बाह तहसील परिसर के ढेरों चक्कर काटने के बाद भी उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला। कड़ाके की सर्दी में परिवार के साथ कच्चे मकान की दीवारों पर तिरपाल डालकर रहने को मजबूर हैं।
गरीब हुकुम सिंह पर इलाज के लिए पैसे नहीं है तो वह सरकारी अस्पताल के इलाज के भरोसे जी रहा है। गरीब हुकुम सिंह को अपनी दो बेटियां निशा, प्रियंका की शादी की चिंता सता रही है। उनकी पत्नी मीना देवी ने बताया कि मेहनत मजदूरी करने के बाद शौचालय बनवाया है। जिसके भुगतान के लिये ब्लाक बाह के कई चक्कर काटे है। मगर कर्मचारियों द्वारा आश्वासन के अलावा हाथ में कुछ नहीं आया है, साथ ही ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। पीड़ित गरीब परिवार ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पक्के आवास योजना लाभ दिलाने एवं बेटियों की शादी के लिए मदद की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8