Home » गायब बुजुर्ग की चंबल घाट पर परिजनों और पुलिस ने की तलाश

गायब बुजुर्ग की चंबल घाट पर परिजनों और पुलिस ने की तलाश

by admin
Family and police search for missing elderly man at Chambal Ghat

दवाई लेने आगरा शहर गए एक बुजुर्ग अचानक गायब हो गये। बुजुर्ग को खोजने के लिए परिजन पुलिस के साथ पिनाहट की चंबल नदी घाट पहुंचे, जहां पूरा दिन परिजन पुलिस की मदद से चंबल नदी किनारे एवं नदी में डुबकी लगाकर खोजबीन की मगर कोई अता पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक गोरेलाल शर्मा उम्र करीब 80 वर्ष के कपड़े शुक्रवार को पिनाहट घाट चंबल नदी के किनारे रखे मिले जिसके बाद दिन भर पुलिस व स्वजन नदी में बुजुर्ग को तलाशते रहे।परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग गोरेलाल 12 जून शनिवार को दोपहर घर से आगरा दवा लेने के लिये निकले थे।जिसके बाद से अब तक उनका पता नहीं है जिसके लिये स्वजन द्वारा थाना शमशाबाद में गुमशुदगी भी दर्ज करायी गयी।

स्वजन के अनुसार आगरा दवा लेते समय एक व्यक्ति से उन्होने कहा कि पिनाहट जा रहा हूँ। कई दिनों से ढूंढने के बाद शुक्रवार को जब नदी किनारे तलाशा गया तो किनारे पर उनके कपडे रखे मिले जिसके बाद पिनाहट पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दिनभर नदी के एवं किनारों पर बुजुर्ग को तलाशा किन्तु कुछ नहीं मिला। बुजुर्ग को लेकर परिजन परेशान हैं, फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles