Agra. आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ आगरा कैंट को बड़ी सफलता हाथ लगी। आरपीएफ आगरा कैंट ने कैंट स्टेशन से फर्जी टीटी को गिरफ्तार किया जो की टीटी के कपड़े पहनकर रेल यात्रियों की चेकिंग कर उनके चालान कर रहा था। आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग में मुस्तैद आरपीएफ टुकड़ी को कुछ शक हुआ तो टीटी से पूछताछ की गई। पता चला कि वह फर्जी टीटी है। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
यह पूरा मामला आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 का है। उपनिरीक्षक गौरव चौधरी हमराह स्टाफ कांस्टेबल सुरेश चंद मीना द्वारा आगरा छावनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर दस्त की जा रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति को टीटी की पोशाक में यात्रियों का चालान बनाते हुए देखा गया। शक होने पर उससे पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ा गया और भागने का प्रयास करने लगा। तभी आरपीएफ ने बल का प्रयोग कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यात्रियों के कर रहा था चालान
आरपीएफ आगरा कैंट के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम सुनील कुमार लडिया पुत्र प्यारे लाल लडिया है। वह ग्राम गोपालपुरा थाना तहसील रहली जिला सागर मध्य प्रदेश का निवासी है। उसने पूछताछ में बताया कि गाड़ियों और प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों का बिना मास्क और धूम्रपान करने पर उसने यात्रियों के चालान काट कर उनसे रुपए वसूले हैं।
बरामदगी
आरपीएफ आगरा कैंट के अनुसार पूछताछ व तलाशी लेने पर उसके पास से एक फर्जी TC का आईडी कार्ड, धूम्रपान चालान की रसीद बुक,1100/- रुपए नकद, चार भरे हुए चालान, मोबाइल फोन बरामद हुआ। अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी आगरा छावनी को सुपुर्द किया गया है।