Home » एत्माद्दौला में नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा, आधा दर्जन गिरफ्तार

एत्माद्दौला में नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा, आधा दर्जन गिरफ्तार

by admin
Fake mobil oil manufacturing factory raided in Etmaddaula, half a dozen arrested

Agra. बीती रात थाना एत्माद्दौला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल की फैक्ट्री पर मारा छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाने के उपकरण व माल भी पकड़ा है। बताया जाता है कि इनका नेटवर्क शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र और अन्य जिलों तक फैला हुआ है।

मामला थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुँच गए और नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। फैक्ट्री में पुलिस को देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने चारों से घेराबंदी कर फैक्ट्री में मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बरामद किया, साथ ही फैक्ट्री से नकली मोबिल ऑयल बनाने के उपकरण व माल भी बरामद किया। इस दौरान आधा दर्जन लोग गिरफ्तार किये गए।

आप को बतादें कि पिछले दिनों पूर्व ही थाना खंदौली पुलिस ने एक नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री पर बड़ी कार्यवाही की थी। जिसमें कई ब्रांडेड कम्पनियों के खाली डिब्बे शील बरामद हुई थी। इस से साफ पता चलता है कि नकली तेल माफियाओं की जड़ कहीं न कहीं जुड़ी हुई है। पुलिस की निरंतर ताबड़तोड़ कार्यवाही से कई नकली तेल माफियाओं को जेल भेजा जा चुका है लेकिन इसके बाबजूद नकली तेल का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Related Articles