Home » नकली मोबिल ऑइल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, 9 गिरफ़्तार

नकली मोबिल ऑइल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, 9 गिरफ़्तार

by admin

आगरा। थाना छत्ता बाजार में तड़के सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब थाना पुलिस ने नकली मोबिल आयल बनाये जाने की सूचना पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने मौके से नकली मोबिल आयल बनाने के उपकरण, ड्रम और नकली आयल भी बरामद किया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया तो 2 लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से नकली मोबिल आयल से भरे ड्रम, ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर और पैकिंग का सामान बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है तो इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

रविवार तड़के सुबह पुलिस ने छत्ता बाजार स्थित जिनखाने में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। बताया जाता है कि मोबिल आयल बनाने वाली ब्रांडेड कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से शिकायत की गई थी कि उनकी कंपनी के नाम से कुछ लोग नकली मोबिल आयल को बाजार में बेच रहे है जिससे उनकी कंपनी की छवि खराब हो रही है। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मोबिल आयल बनाने वाली ब्रांडेड कंपनियों को ओर से शिकायत मिल रही थी कि उनकी कंपनी की पैकिंग में नकली आयल बेचा जा रहा है। इस शिकायत पर छत्ता पुलिस ने छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर इस घटना खुलासा किया है।

इस अवैध धंधे में शामिल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस काले व्यापार के तार कहाँ कहाँ जुड़े है इसके लिए छानबीन की जा रही है जिससे इस पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

Related Articles