आगरा। वाटरवर्क्स पर अक्सर नकली मंगलामुखियों का आतंक देखने को मिलता था लेकिन अब यह आतंक आइएसबीटी पर भी नजर आने लगा है। आईएसबीटी पर रोजाना यात्रियों से जबरन वसूली होती है और विरोध करने पर यह नकली मंगलामुखी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही नजारा बुधवार की शाम को आईएसबीटी से आगरा से रूपेडिया जाने के लिए खड़ी बस में देखने को मिला। नकली मंगलामुखियों को बस के अंदर आने से रोके जाने पर मंगलामुखियों ने हंगामा कर दिया। बस के परिचालक के साथ मारपीट कर दी और पत्थर मारकर बस के शीशे भी तोड़ दिए। परिचालक ने इसकी सूचना तुरंत क्षेत्रीय प्रबंधक को फोन पर और बस स्टैंड पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दी। इस घटना को अंजाम देकर मंगलामुखी फरार हो गए। पीड़ित बस परिचालक ने तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले मंगलामुखी की तलाश शुरू कर दी है।
ईदगाह डिपो की बस यूपी 85 ए टी 0899 के परिचालक भूपेंद्र सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह ने बताया कि उसकी बस रुपेडिया (नेपाल) आइएसबीटी पर खड़ी थी तभी वहां कुछ मंगलामुखी आ गए और बस के अंदर यात्रियों से जबरन उगाही करने लगे। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। किसी तरह उसने मंगलामुखियों को नीचे उतारा और बस का दरवाजा बंद किया। इसके बाद वह काफी देर तक बस के साथ चलते रहे और बस की खिड़की खोलने को कहने लगे। उसने खिड़की नहीं खोली तो पत्थर मारकर बस के शीशे तोड़ दिए।
पीड़ित परिचालक ने बताया कि मंगलामुखी द्वारा बस के यात्रियों से 100-100 रुपये की वसूली की जाती है, यदि कोई विरोध करता है तो उसके साथ अभद्रता की जाती है। पूर्व में भी उसके साथ मंगलामुखी मारपीट का प्रयास कर चुके हैं। इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक को दी है और क्षेत्रीय पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।