Home » भक्ति के इत्र से सुगंधित हुई आस्था, श्रीखाटू श्याम मंदिर में जमकर हुई इत्र और गुलाल की वर्षा

भक्ति के इत्र से सुगंधित हुई आस्था, श्रीखाटू श्याम मंदिर में जमकर हुई इत्र और गुलाल की वर्षा

by pawan sharma
  • श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी में चल रहा है श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव
  • आठवें दिवस खेली गयी इत्र की होली, रविवार को होगी फूलों की होली
  • मंदिर परिसर में प्रतिदिन सायं 7 से 9 बजे के मध्य खेली जा रही विभिन्न प्रकार की होली

आगरा। मेरा मन महका दो, मेरा तन महका दो, मेरे श्याम बाबा मेरी आत्मा का नीला रंग महका दो३.हर भक्त के मन में बस यही प्रार्थना और आंखों में बस यही कामना थी। रंगीन फूलों से सजे श्याम बाबा को देख श्रद्धा निहाल हो रही थी तो भक्ति के इत्र से आस्था सुगंधित थी। पवित्र इत्र की होली जब जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में खेली गई तो श्रद्धालु उल्लासित हो उठे।

श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अन्तर्गत आठवें दिन इत्र की होली खेली गयी। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी भक्तों पर सुगंधित इत्र की वर्षा की। साथ ही इत्र की शीशियां भी लुटाई गईं जिन्हें प्राप्त करने के लिए भक्तों में जैसे होड़ सी लग गयी। आठवें दिन की श्रंगार सेवा सुमन्यू अग्रवाल की ओर से और इत्र सेवा अर्चित कीे ओर से थी।

मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि सनातन धर्म में सुगंधिम पुष्टि वर्धनम की मान्यता है। इत्र या पुष्प की सुगंध से हम अपने आराध्य को तो प्रसन्न करते ही हैं साथ ही स्वयं की आत्मा को नकारात्मकता से दूर करते हैं।

सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि रविवार को होलिका दहन के दिन फूलों की होली खेली जाएगी। इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, अनूप गोयल, राजेश जैसवाल, अमित गोयल, कन्हैया लाल अग्रवाल, विपिन बंसल, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हजारों की भीड़ फिर भी व्यवस्था है सुगम
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में चल रहे श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं, बावजूद इसके मंदिर में व्यवस्थाएं सुगम बनी हुयी हैं। मंदिर के ट्रस्टी परिवारों की महिलाएं भी बड़ी संख्या में श्याम बाबा संग होली के आनंद के लिए रोजना सम्मलित हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Comment