103
आज मंगलवार शाम अचानक से सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक Facebook की सेवाएं ठप हो गईं। फेसबुक का लॉग इन सेशन अचानक लॉग आउट हो गया है। फेसबुक यूजर्स को अचानक से लग रहा है कि कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया लेकिन जब धीरे-धीरे उनको इस तरह की खबरें अपने आसपास से मिल रही हैं तब उन्हें पता चल रहा है कि फेसबुक की सेवाएं अचानक से बंद हो गई हैं। इसके बाद यूजर्स ने काफी परेशान दिखे। यूजर्स ने सोशल मीडिया एक्स पर फेसबुक पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। भारतीय समयानुसार फेसबुक 8.52 मिनट पर ठप हुआ है। यह किन कारणों से हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं इससे जुड़ी अभी तक कोई भी पुख़्ता जानकारी या खबर सामने नहीं आई है।