Home » नवभारत मेले में दिखी “आत्म निर्भर भारत” और “मेक इन इंडिया” से संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी, बुधवार को हुआ समापन

नवभारत मेले में दिखी “आत्म निर्भर भारत” और “मेक इन इंडिया” से संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी, बुधवार को हुआ समापन

by admin
Exhibition of schemes related to "Self-reliant India" and "Make in India" seen in Navbharat fair, concluded on Wednesday

आगरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा आगरा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नवभारत मेले का आयोजन किया गया। फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी पॉइंट पर आयोजित हुए दो दिवसीय मेले का समापन बुधवार शाम को हुआ। नवभारत मेले के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को दर्शाया गया और उनकी मेक इन इंडिया से सम्बंधित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।

समापन समारोह में शामिल हुए मेयर नवीन जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने युवाओं को देश एवं समाज के लिए प्रेरित किया।

भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित एवं जिला अध्यक्ष हरिओम रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा ही समर्पण के भाव के साथ सामाजिक कार्यक्रम किये जा रहे है। आज नवभारत मेले का आयोजन किया गया। इससे पहले रक्त दान शिविर लगाकर रक्तदान किया गया था।

भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, ब्रज क्षेत्र युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष गौतम, महामंत्री अमित चौधरी, मंत्री गौरव राजावत ने युवाओं को सम्मानित किया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रज क्षेत्र की सह संयोजक डॉ. बीना लवानियां ने इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के प्रयासों की प्रशंसा की।

Related Articles