Home » एक बार फिर भारी बारिश की संभावना, शनिवार को तेज़ होगा मानसून

एक बार फिर भारी बारिश की संभावना, शनिवार को तेज़ होगा मानसून

by admin
Weather changed again due to rain, fall in temperature, increased concern of potato-mustard farmers

भारत मौसम विज्ञान विभाग गुरुवार को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून के एक बार फिर तेज हो सकता है क्योंकि शुक्रवार को पूर्वोत्तर और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम राजस्थान और पड़ोसी राज्य पर बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान और गुजरात के कई भागों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना है।

एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र म्यांमार के तट और इससे सटे मार्ताबन की खाड़ी पर बना हुआ है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में उभरने की संभावना है और इसके प्रभाव में शुक्रवार को उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर ओडिशा तट की ओर बढ़ने की संभावना है जिसके चलते शनिवार से भारी बारिश हो सकती है।

Related Articles