Home » नया साल आने के बाद भी स्थिति नहीं रहेगी सामान्य, कोरोनावायरस को लेकर बिल गेट्स ने दी ये चेतावनी

नया साल आने के बाद भी स्थिति नहीं रहेगी सामान्य, कोरोनावायरस को लेकर बिल गेट्स ने दी ये चेतावनी

by admin
Even after the new year, the situation will not be normal, Bill Gates gave this warning about Coronavirus

एक ओर जहां पूरा विश्व साल 2020 को मनहूस साल कहकर जल्दी जाने की दुआ कर रहा है वहीं कंप्यूटर जगत की विख्यात कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने इस बात से लोगों को चेताया कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के दौर में नया साल आने के बाद भी अगले चार से छह महीने बहुत भयावह रूप ले सकते हैं। गेट्स की संस्था कोविड-19 टीका (Covid – 19) विकसित करने के प्रयासों में भाग ले रही है।

बिल गेट्स ने कहा कि ‘महामारी के दौरान अगले चार से छह महीने बहुत बुरे हो सकते हैं। आईएचएमई (इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड एवेल्यूएशन) का अनुमान बताता है कि और दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी। अगर हम मास्क पहनने, भौतिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करें तो इन संभावित मौतों में से ज्यादातर को रोका जा सकता है।’ इसके साथ ही बिल गेट्स ने कहा कि अभी कुछ ही हफ्तों में अमेरिका में संक्रमण मौत और अस्पताल में भर्ती होने के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि अमेरिका इन हालात से निपटने में अच्छा काम करेगा।” बता दें कि बिल गेट्स 2015 में ऐसी महामारी के विषय में चेतावनी दे चुके थे। उन्होंने कहा कि “कुल मिलाकर, जब मैंने 2015 में भविष्यवाणी की थी, तब मैंने मृतकों की संख्या अधिक रहने की आशंका पर बात की थी। लिहाजा, यह वायरस जितना घातक अभी है, उससे भी अधिक जानलेवा हो सकता है।अभी हमने बहुत बुरा दौर नहीं देखा है। जिस बात ने मुझे आश्चर्यचकित किया वह अमेरिका और दुनियाभर में पड़ा आर्थिक प्रभाव था, जो उससे भी बड़ा था जिसका अनुमान मैंने पांच साल पहले लगाया था।”

Related Articles