Home » 18 दिन बीत जाने के बाद भी आगरा पुलिस नहीं लगा पाई प्रदीप अग्रवाल का पता, परिवार को अनहोनी की चिंता

18 दिन बीत जाने के बाद भी आगरा पुलिस नहीं लगा पाई प्रदीप अग्रवाल का पता, परिवार को अनहोनी की चिंता

by admin

आगरा। प्रदीप अग्रवाल 18 अगस्त से लापता है। थाना सदर शहजादी मंडी निवासी प्रदीप अग्रवाल पीपल मंडी स्थित रामचंद्र सराफा इंटर कॉलेज में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। लगभग 18 दिन बीत जाने के बाद भी प्रदीप अग्रवाल का कोई सुराग न लगने से पीड़ित परिवार काफी परेशान है और प्रदीप को खोजने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 18 अगस्त को प्रदीप अग्रवाल प्रयागराज जाने की कहकर घर से निकले थे। वह घर से स्कूटी से निकले थे। उन्हें लगा कि शायद स्कूटी वो स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कर देंगे और लौटते में ले लेंगे लेकिन घर से निकलने के बाद वो आज तक वापस नहीं लौटे। प्रदीप अग्रवाल के साथ स्कूटी का कुछ पता नहीं चल सका है, वहीं उनका मोबाइल फोन भी बंद है।

पीड़ित पंकज अग्रवाल का कहना है कि भाई के लापता हो जाने से परिवार के सभी लोग परेशान हैं। भाई को ढूढने के लिए सभी रिश्तेदारों में मिलने वालों के यहां पता कर लिया है लेकिन प्रदीप किसी रिश्तेदारी में नहीं है और किसी को भी उनकी कोई सूचना नही है। पीड़ित का कहना है कि प्रदीप अग्रवाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन अभी तक पुलिस को भी कोई जानकारी नही मिली है।

पीड़ित पंकज का कहना है कि भाई के साथ कोई अनहोनी न हो गयी हो यह सोचकर दिल बैठ जाता है। इसलिए परिवार के सभी सदस्य भगवान से उनकी सलामती व घर वापस लौट आने की प्राथना कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर प्रदीप अग्रवाल गए कहां, उनकी स्कूटी कहां है। उनका मोबाइल फोन भी बंद है। यहीं वजह है कि परिवार के सभी लोग परेशान हैं और पुलिस से उनकी बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं।

Related Articles