Home » एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का छलका दर्द, कहा – ‘मेरी माँ से मुझे अलग किया, मेरा फ़ोन भी नहीं उठाया’

एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का छलका दर्द, कहा – ‘मेरी माँ से मुझे अलग किया, मेरा फ़ोन भी नहीं उठाया’

by admin
Etmadpur MLA Ram Pratap Singh Chauhan's pain, said - 'Separated me from my mother, did not even pick up my phone'

आगरा। एत्मादपुर विधानसभा से पूर्व विधायक रहे और सपा से घोषित प्रत्याशी धर्मपाल सिंह ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि भाजपा धर्मपाल सिंह को एत्मादपुर विधानसभा से ही टिकट देगी या नहीं लेकिन आज लखनऊ में उनकी जॉइनिंग होने के साथ ही वर्तमान एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का दर्द छलक आया। उन्होंने कहा कि ‘मेरी तीन पीढ़ियों ने भाजपा पार्टी की सेवा की है। यह कदम उठाने से पहले उनसे किसी ने बातचीत भी नहीं की। ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्हें एक मां से अलग किया जा रहा हो।’

बताते चलें कि जैसे ही पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह के भाजपा जॉइनिंग होने की खबर चली, वैसे ही विधायक रामप्रताप चौहान के तमाम समर्थक उनके आवास पर जुट गए। वहीं दर्जनों की संख्या में कई समर्थक जयपुर हाउस की स्थिति ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर पहुंच गए और वहां उन्होंने धर्मपाल सिंह के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसी दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान भावुक दिखाई दिए।

विधायक रामप्रताप चौहान ने कहा कि उनका जन्म भाजपा पार्टी में हुआ है। तब से लेकर आज तक वह इसी पार्टी की सेवा करते रहे और इसी पार्टी की सेवा करते हुए अपनी जान दे देंगे। उन्होंने कहा कि जब उनकी मां और पिता दोनों का देहांत हुआ उस समय भी वे लगातार पार्टी की सेवा में जुटे रहे। जब एत्मादपुर सीट से जीतकर वह विधायक बने तो उन्होंने जनता की खूब सेवा की। आज तक एक भी भ्रष्टाचार का आरोप उन पर नहीं लगा। फिर उनकी मां समान पार्टी ने अपने बेटे को छोड़कर दूसरे को कैसे अपना लिया।

विधायक रामप्रताप चौहान ने कहा कि इस बाबत उन्होंने कई बार शीर्ष कमान और ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष लेकर प्रदेश अध्यक्ष से फोन पर बात करने की कई बार कोशिश की लेकिन किसी ने भी उनका फोन नहीं उठाया। उन्होंने कहा यह अच्छी बात नहीं है। विधायक ने कहा कि उनके साथ कुछ ऐसे बाहरी लोग शामिल हैं जिसके बारे में शीर्ष नेतृत्व को जानकारी नहीं है। वे लोग मुझे और मेरे समर्थकों को देख लेने की धमकी देते रहते हैं। मैं जल्द ही उनकी असलियत से शीर्ष नेतृत्व को रूबरू कराऊंगा और अपने स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं होने दूंगा।

Related Articles