आगरा। फतेहाबाद में सड़क के किनारे झोपड़ी डालकर रहकर मूर्ति बनाने वाले एक परिवार की महिला से बीती शुक्रवार रात झोपड़ी में घुसकर एक युवक ने मारपीट कर दी। जिसके बाद महिला के शोर मचाने पर वह बदमाश बाइक तथा मोबाइल छोड़कर भाग गया। पीड़ित परिवार ने थाना फतेहाबाद में तहरीर दी है। पुलिस बाइक तथा मोबाइल के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहाबाद में आगरा रोड पर सड़क के किनारे कुछ मूर्तिकार परिवार झोपड़ी डालकर मूर्ति बनाने का काम करते हैं। बीते शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे बाइक पर आया एक अज्ञात बदमाश एक मूर्तिकार की झोपड़ी में घुस गया। उसने झोपड़ी में मौजूद नीलम पत्नी स्व. राजेंद्र से मारपीट कर दी। जिसके चलते वह घायल हो गई। उसने शोर मचाया तो अन्य परिवारी जन जाग गए। परंतु तब तक बदमाश भाग गया। भागते समय बदमाश का मोबाइल तथा बाइक मौके पर ही पड़ी रह गई।
घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने तत्काल पुलिस को दी। इंस्पेक्टर फतेहाबाद प्रदीप कुमार के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। बाइक व मोबाइल के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।